500 बाइकों के साथ दो किलोमीटर लंबा जुलूस

बिल्थरारोड (बलिया)। समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय सम्मेलन जूनियर हाईस्कूल सीयर के प्रांगण में रविवार को सम्पन्न हुआ. इस मौके पर उपस्थित सपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के सरकार की उपलब्धियां गिनाई. विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं से इसे जनता तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही मिशन 2017 को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से लग जाने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें – लखनऊ में सत्ता संग्राम, बैरिया में उपलब्धियों का बाम

belthraroad_sp_1

बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता राजेश पासवान ने 500 मोटरसाइकिलों के साथ लगभग दो किलोमीटर लम्बा जुलूस निकालकर बरौली, भीमपुरा,  नगरा होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए सम्मेलन भाग लिया.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग

belthraroad_sp_2

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामसुन्दर दास निषाद ने कहा कि गरीब व दबे कुचले लोगों की समस्याओं को समझने वाली एक मात्र समाजवादी पार्टी ही है, जो इनके दुख दर्द को समझने का काम करती है. उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के प्रदेश के विकास के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है. आज पूरे प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो रहा है. विभिन्न जन कल्याणकारी योजनायें समाजवादर पेंशन, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि योजनाओं को चलाकर लोगों को लाभन्वित करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में दिग्गज सपाइयों ने गिनाईं उपलब्धियां

belthraroad_sp_3

प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मन्त्री बंशीधर बौद्ध ने कहा कि आज प्रदेश तरक्की की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश की जनता भी इस बार भी अखिलेश यादव को मुख्यमन्त्री बनाने का मन बना चुकी है. जिससे विपक्षी दल बौखलाकर अनर्गल बातें कर रहे हैं. इससे जनता दिगभ्रमित होने वाली नहीं है. सम्मेलन को विधायक गोरख पासवान, जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, सपा नेता राजेश पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, मतलूब अख्तर, अमरजीत यादव, टीएन यादव, राजनाथ यादव, आनंद यादव, पिन्टू यादव, कमलेश यादव, शम्भूनाथ आचार्य, रसड़ा नगर पालिका चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय, कैबिनेट मन्त्री रामगोबिन्द चौधरी के पुत्र रणजीत चौधरी,  शशिकान्त यादव, जमील अंसारी आदि ने सम्बोधित किया. इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. विधायक गोरख पासवान के पुत्र व जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान अपनी टीम के साथ स्वागत गेट पर लगे रहे. विधायक गोरख पासवान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया. सम्मेलन की अध्यक्षता शमसाद बासपारी व संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें – सपाइयों की बैठक में घर के भेदियों के कान उमेठे गए

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’