60 लाख भक्तों ने संगम में लगाई डुबकी, तीन लाख श्रद्धालु काशी नहाए

इलाहाबाद/वाराणसी। पौष पूर्णिमा के बाद शनिवार को मकर संक्रांति का महत्वपूर्ण स्नान था. भोर से ही भक्त जनों का तांता संगम की ओर जाने लगा था, जो देर शाम तक जारी रहा. प्रशासन का दावा है कि 60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम, गंगा और यमुना में डुबकी लगाई है.

वाराणसी के महमूरगंज स्थित एक लॉन में शनिवार को लोहड़ी के अवसर पर खत्री हितकारी सभा की ओर से एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

वाराणसी प्रतिनिधि के मुताबिक मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शनिवार को काशी में करीब तीन लाख लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई. अस्सी से लेकर राजघाट तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा. इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी गंगा स्नान किया. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद ईश्वर को याद किया और दान दिया. महास्नान को लेकर वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने गंगा घाटों पर व्यापक तैयारियां की थीं. अस्सी से राजघाट तक घाटों की सफाई के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से घाट किनारे बैरिकेडिंग की गई थी. ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से स्नान, ध्यान और दान कर सकें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’