रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के खड़सरा गांव में सोमवार की देर सांय सड़क दुर्घटना में उस समय कोहराम मच गया जब सड़क दुर्घटना में घायल मुकेश सिंह (32) पुत्र छोटे सिंह का शव पहुंचा. सड़क दुर्घटना में खड़सरा गांव के ही छह मजदूर युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका उपचार चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़सरा गांव के आधा दर्जन से अधिक युवक ठेकेदार के माध्यम से मुम्बई प्रांत के बोइसर में किसी कंपनी में कार्य करते थे. सभी मजदूर शनिवार की सायं पिकअप में सवार होकर बोइसर स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे कि पिकअप बेकाबू होकर खाई में पलट गई जिससे पिकअप में सवार खड़सरा निवासी मुकेश सिंह की जहां मौत हो गई वहीं खड़सरा के ही सत्यप्रकाश राजभर (22) पुत्र जगरनाथ राजभर, चंद्रशेखर राजभर (22) व मुलायम राजभर पुत्र गण स्व. नन्हक राजभर, राकेश राजभर (25) पुत्र मुद्रिका राजभर तथा बलवंत राजभर (28) पुत्र शिवबचन राजभर बूरी तरह से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल छह युवकों का जहां वहीं पर उपचार चल रहा है वहीं मृतक मुकेश सिंह का शव पहुंचते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)