दुधिया रोशनी में नहाया लोकनायक जेपी का गांव

सिताबदियारा (बलिया)। लोकनायक जयप्रकाश नारायण का गांव जयप्रकाशनगर, ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार का बाबू के डेरा बाजार बीती रात हाईमास्‍ट लाईट की चाकाचौंध रोशनी से जगमग हो उठा. सभी दुकनदार झूम उठे. छंट गया बाजार का अंधेरा और दुधिया रोशनी में नहाने लगे सब्‍जी विक्रेता और बाजार के सभी दुकानदार.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर के कारण बना जेपी स्मारक

jayaprakash-narayan

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर संसदीय परम्परा के शिखर पुरुष – नरेंद्र मोदी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस गांव की प्रधान रूबी सिंह ने संध्‍या प्रहरी लाईट जलाकर इसका उद्घाटन किया. इस गांव के भवन टोला निवासी प्रधान प्रतिनिधि सह सपा नेता सूर्यभान सिंह ने कहा कि जयप्रकाशनगर के इस पंचायत में लगभग 20 हजार की अबादी के बीच यही एक बाजार है, जहां लोग हर दिन सब्‍जी से लेकर डेली यूज की वस्‍तुओं की खरीदारी करते हैं. इस बाजार में शाम होने के बाद हमेशा अंधेरे का साम्राज्‍य था.

इसे भी पढ़ें – साहस, शौर्य एवं संवेदना के प्रतीक थे चंद्रशेखर 

jpn_light-bt
हाईमास्‍ट लाईट से जगमग हुआ बाबू का डेरा बाजार

इसे भी पढ़ें – साहस, शौर्य एवं संवेदना के प्रतीक थे चंद्रशेखर 

अंधेरे के कारण ही सब्‍जी विक्रेता और अन्‍य दुकानदार हमेशा शाम सात बजे तक अपनी दुकानें बंद कर देते थे. उनकी समस्‍याओं को देखने के बाद ही यह निणर्य लिया गया कि इस बाजार को हाईमास्‍ट लाईट से चकाचौंध किया जाएगा. पंचायत स्‍तर से गुरुवार से इस लाईट के लगने के बाद इस बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों को भी काफी राहत मिलेगी. दुकानें भी रात्रि नौ बजे तक खुली मिलेंगी. इस मौके ग्राम प्रधान रूबी सिंह ने कहा कि इस बाजार में दो स्‍थानो पर सोलर से जलने वाले लाईट को लगाए गए हैं, जबकि अन्‍य स्‍थानों पर बिजली से भी जलने वाले लाईट लगाए जा रहे हैं. जेपी के इस गांव को क्रमश: विकास की राह पर खड़ा करने की हमारी मंशा है. इसके लिए हमने प्रदेश सरकार को भी पत्र के माध्‍यम से यहां की कई समस्‍याओं से अवगत कराया है. इस गांव को सरकार की ओर से भी कई पैकेज मिलने हैं. इस मौके पर उनके सांथ अरूण सिंह, मुकेश सिंह, जगलाल यादव, महंथ यादव, सुरेंद्र यादव  आदि सहित बाजार के सभी दुकनदार भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का विधेयक पेश

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE