सिकन्दरपुर(बलिया). भाजपा कार्यकर्ताओं ने एम एच यू शिक्षण संस्थान उदयनगर प्रांगण में आयोजित बैठक में लेखपालों के हड़ताल में जाने से आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र न बन पाने पर चिंता व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड के साथ छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन
बैठक में प्रमाणपत्र जारी करने की शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई.साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि व्यवस्था करने में विलम्ब किया गया तो दस सितम्बर को बलिया मार्ग पर पंदह गेट के सामनें धरना प्रदर्शन और चक्काजाम का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग 30 तक करें आवेदन
बैठक में मौजूद युवा नेता और छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रविउदय राय ने कहा कि आय और निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से सबसे अधिक परेशानी छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को हो रही है.कारण कि छात्रवृति ऑनलाइन कराने की अंतिम तिथि पंद्रह सितम्बर निर्धारित की गई है.
इसे भी पढ़ें- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 तक करें
यदि प्रमाणपत्र समय से नहीं पन पाया तो विशेष तौर से कक्षा नौ और ग्यारह के अधितर छात्र-छात्राएं छात्रवृति से वंचित रह जायेंगे.
इसे भी पढ़ें- बढ़ाई गई पूर्व दशम छात्रवृत्ति
बैठक में अनूप कुमार,सोनू चौहान,नीरज मिश्र, नितेश यादव,संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता शैलेंद्र यादव और संचालन रमेश चंद ने किया.