
रसड़ा (बलिया)| नेहरू युवा केन्द्र बलिया द्वारा सोमवार को शाहमुहम्मदपुर में स्वयं सेवक मणीन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पौधरोपण एवम् स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें – राम इकबाल ने रसड़ा पुलिस को आड़े हाथों लिया

इसे भी पढ़ें – बलिया समेत सात जिलों के डीएम हाईकोर्ट में तलब
बतौर मुख्य अतिथि अजय कुमार यादव ने बालेश्वर इण्टर मीडिएट कॉलेज में पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग है. हमारे जीवन में इनकी उपयोगिता सबसे अधिक है. स्कूल के अध्यापकों के साथ साथ छात्र छात्राओं ने भी पौधों को लगाने के साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर रमेश शर्मा, किशोर गिरी, मुकेश कुमार उपाध्याय, धर्मराज सिंह, राम निवास यादव, चन्दन यादव, अंजनी प्रजापति, राकेश कुमार, नेहा सिंह, पूजा यादव, सपना सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राये एवम् अध्यापकों ने संकल्प लिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसे भी पढ़ें – गड़वार में बाइक की टक्कर से युवती की मौत
इसके बाद मोकलपुर ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय से मणीन्द्र यादव एवम् ममता रानी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर लोगो को साफ़ सफाई एवम् खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया. घर घर जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया. मुकेश यादव, राजू सिंह, चन्दन कुमार आदि इस मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – बड़सरी में जीजा-साली की लटकती लाश मिली