


बांसडीह, बलिया।बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बेरुआरबारी-बांसडीह मार्ग पर मैरिटार से पहले सिधौली मौजा के पास दो कारो के आमने सामने के टक्कर में जहां दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये वही उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये|
जानकारी के अनुसार, मारुती सफेद रंग की कार जो बेरुआरबारी के तरफ जा रही थी तथा बांसडीह के तरफ जा रही मारुती कार लाल रंग UP60AJ0890 से आमने सामने का टक्कर हो गया उसमें सहतवार निवासी सवार 70 वर्षीय केशव प्रसाद सिंह, 55वर्षीय कमलेश सिंह, 65 वर्षीय लक्ष्मीनारायण सिंह, 60 वर्षीय कुंज विहारी पाण्डेय व सिकंदरपुर निवासी 45 वर्षीय सुशील गुप्ता घायल हो गये।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया । खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी|
- बासडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट