लोक शिक्षा केंद्रों पर हुई साक्षरता परीक्षा

बलिया। बलिया के 17 विकास खंडों के 833 ग्राम पंचायतों में खंड शिक्षा अधिकारी एवं साक्षर भारत योजना के ब्लाक समन्वयक के देखरेख में साक्षरता परीक्षा संपन्न कराई गई. लोक शिक्षा केंद्रों को परीक्षा केंद्र बदलकर परीक्षा कराई गई.

इसे भी पढ़ें – गंगा ने 2013 का रिकार्ड तोड़ा, ट्रेनों का रूट डाइवर्ट

शिक्षा क्षेत्र दुबहर के लोक शिक्षा केंद्र पर 1872 नवसाक्षर पंजीकृत किए गए. परीक्षा का देखरेख कर रहे ब्लाक समन्वय केके पाठक ने कहा कि समाज के अनपढ़ लोगों को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही उद्देश्य है. सभी नवसाक्षरों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशन में विधिवत पंजीकरण फार्म भरकर इन की परीक्षा संपन्न कराई गई. अक्षर लोक शिक्षा केंद्र पर नगवा के प्रेरक अजीत कुमार पाठक के देखरेख में परीक्षा कराई गई. लोक शिक्षा केंद्र नगवा पर प्रेरक कविता पासवान व प्रधानाचार्य त्रिभुवन यादव मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – एनडीआरएफ व फ्लड पीएसी राहत कार्य संभालेगी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

लोक शिक्षा केंद्र पर अंतिमा राय, बृजेश यादव व प्रधानाध्यापिका संगीता पांडेय और प्राथमिक विद्यालय दरौली पर संगीता गुप्ता एवं प्रेरक पूनम यादव मौजूद रही. इसी प्रकार लोक शिक्षा केंद्र बंधुचक्क पर प्रधानाध्यापक दिलीप राय एवं प्रेरक बृज बिहारी यादव, अमृत पाली पर भोला प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय सरिया पर रणजीत सिंह प्रेरक केके सिंह, अंजू पांडेय मौजूद रही. जन शिक्षण संस्थान की ओर से निदेशक ब्रहम रामसिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी राजेश द्विवेदी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ चौकी – 4 पत्ता क्रोसिन और 300 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE