बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र बीएसटी बंधे पर इब्राहिमाबाद नौबरार पंचायत के घूरी टोला गांव के सामने रविवार की शाम बाढ़ के पानी की तेज धारा में प्रतिमा (8) पुत्री विशुन तुरहा बह गई. उधर, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोथ के मटुरी गांव में शनिवार की शाम खेत में जाते समय किशोरी को सांप ने डस लिया.
इसे भी पढ़े – इतवार को बलिया की लेटेस्ट खबरें
हालांकि बैरिया थाना क्षेत्र बीएसटी बंधे पर इब्राहिमाबाद नौबरार पंचायत के घूरी टोला गांव के सामने हुए हादसे के बाद हरकत में आए नाविकों ने कुछ ही देर बाद प्रतिमा को बरामद तो कर लिया, मगर उसे बचाया नहीं जा सका. बताया जाता है कि प्रतिमा बीएसटी बांध से पानी में हेल कर अपने घर जा रही थी. इसी बीच गांव के मंदिर की तरफ अचानक आए घाघरा के पानी के तेज बहाव में बह गई. इसकी सूचना तत्काल नाविकों को दी गई. नाविकों के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शशिकांत ने शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया
इसे भी पढ़ें – काशी से मांझी तक गंगा का रौद्र श्रृंगार, दहला बलिया
इसी क्रम में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र मटुरी गांव निवासी मुस्कान (13) पुत्री एखलाक सांप ने डंस लिया. शोरगुल सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों ने मुस्कान को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – बलिया में बाढ़