मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव में बम ब्लास्ट होने से 4 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया.
जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के विषय में बताया जाता है कि मनियर खेजूरी मार्ग पर पीलूई नई चट्टी के कुछ आगे पीलूई गांव में जाने वाले मार्ग के किनारे जेसीबी से मिट्टी डाला गया था जहां खेलते समय बच्चों ने बम पा लिया. बच्चों ने उसे पटाखा समझ कर जलाया और वैसे बम ब्लास्ट हो गया.
घायल बच्चों को स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए यहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना करीब 6:30 बजे शाम की बताई जा रही है. घटना के विषय में स्थानीय लोग बता रहे हैं कि एक बम ब्लास्ट हुआ है तथा दो या तीन बम मौके पर मौजूद है.
घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बांसडीह राजेश तिवारी, थानाध्यक्ष मनियर एस एच ओ कमलेश कुमार पटेल सहित आदि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. तथा मामले की छानबीन कर रहे हैं.
घायल बच्चे बजरंगी चौहान 8 वर्ष पुत्र सुभाष चौहान, गोल्डी चौहान 6 वर्ष पुत्री सुभाष चौहान, विवेक चौहान 12 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश चौहान, कृष्णा चौहान 10 वर्ष पुत्र राजीव चौहान निवासी गण पीलूई थाना मनियर बताए जा रहे हैं. यह बम हा या पटाखा यह स्पष्ट तो नहीं है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैय्यर भी मौके पर पहुंचे एवं पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और छानबीन की.
(मनियर संवाददाता -वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)