बिहार बॉर्डर से तीन लाख रुपये मूल्य के 34 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

 बैरिया (बलिया)। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिहार की सीमा पर के गांव रिसाल राय के टोला से अरुणाचल प्रदेश से निर्मित रॉयल स्टाइल शराब की 34 पेटियां पकड़ी है. जिसमें 750 एमएल वाली 408 बोतलें हैं. यह शराब गाड़ी नंबर यूपी 60 यस 6002 में रख कर बिहार ले जाने की तैयारी थी.
पुलिस ने रिसाल राय टोला निवासी नितेश कुमार पुत्र तुलसी सिंह को भी गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना पर कि शराब कार में रखकर बिहार ले जाने की तैयारी है. एसएचओ बैरिया दीप कुमार, चौकी प्रभारी चांददियर रामदिनेश तिवारी, हमराही अतुल सिंह, भोला यादव तथा चौकी के पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गये.
क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस पूरी सतर्कता और चौकसी बरत रही है. सटीक सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जा रहा है. शराब ले जाए जाने में प्रयुक्त डस्टर कार का कोई कागजात नहीं मिला. गाड़ी को सीज कर दिया गया है और पकड़े गए व्यक्ति को सुसंगत धाराओं में निरुद्ध कर चालान किया जा रहा है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’