कम्प्यूटर व एसेसिरीज बरामद, चार गिरफ्तार
दुबहड़/हल्दी (बलिया)। सांसद आदर्श गांव ओझवलिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र से विगत रविवार को हुए कम्प्यूटर चोरी का पर्दाफाश तीन दिन के अन्दर ही करने में पुलिस को सफलता मिली है. चोरों के साथ साथ चोरी गया कम्प्यूटर सेट एवं उनके एसेसरीज तथा अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
दुबहड़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, हल्दी थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव एवं बलिया स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, विनीत राय सहित हमराहों ने संयुक्त अभियान चलाकर सात में से चार चोरों मुख्य आरोपियों भरत यादव उर्फ़ रंजन (21 वर्ष) पुत्र विजय यादव ग्राम अगरौली थाना हल्दी, निकू दूबे (20 वर्ष) पुत्र राजकुमार दूबे ग्राम अगरौली थाना हल्दी, करीमन उर्फ़ करइल उर्फ़ राज उर्फ़ रंजीत ( 18 वर्ष ) पुत्र स्व० विश्वनाथ दूबे अगरौली थाना हल्दी एवं बंटी यादव उर्फ़ आकाश (20 वर्ष) पुत्र लल्लन यादव बसरिकापुर थाना दुबहड़ को हल्दी थानान्तर्गत दोपहीं अगरौली में दबिश देकर चोरी के माल सहित दबोच लिया.
हल्दी थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी एवं दुबहड़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से यह सूचना मिली कि चोर किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए बुधवार की शाम को हल्दी थानान्तर्गत दोपहीं गांव में शोधन बाबा के स्थान पर एकत्रित होकर हल्दी के तरफ़ आने वाले हैं. इस बीच जब पुलिस की संयुक्त टीम वहाँ पहुँची तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य करके फायर किया. फायर से बचते हुए संयुक्त टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी करके चार चोरों को मौके पर ही दबोच लिया. जबकि तीन भाग गए.
मुख्य आरोपी भरत यादव की निशानदेही पर एक घर से 5 कम्प्यूटर सेट, 5 सीपीयू, 2 की बोर्ड, 2 माउस, 2 तमंचा, 2 खोखा राउंड, 5 जिंदा कारतूस, 2 मोटर साइकिल ग्लैमर एवं स्पेंल्डर बरामद किया. दुबहड़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि कंप्यूटर चोरी के संबंध में प्रधान विनोद दूबे, सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह गामा, भाजपा नेता कमलेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, सुशील दूबे आदि का सक्रिय सहयोग रहा. चोरी की घटना के महज़ तीन दिन के अंदर ही पुलिस द्वारा घटना का खुलासा कर देने से प्रधानाध्यापक शहीद अख्तर, शैक्षिक स्टाफ, अभिभावकों, छात्र – छात्राओं एवं गांव तथा क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.