शिव मंदिरों पर उमड़ा भक्तों का रेला, हर हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा क्षेत्र

​रसड़ा (बलिया)। सावन के दूसरे सोमवार को छोटी काशी के रुप में विख्यात रसड़ा क्षेत्र बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा दिन  गुंजायमान रहा. रविवार के अर्धरात्रि से ही क्षेत्र के प्रसिद्ध लखनेश्वरडीह स्थित प्राचीन व पौराणिक शिवमंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों  पर श्रधालुओ  कतार लगनी शुरू हो गयी. 

लखनेश्वर डीह में सुबह होते ही  पूरा किला परिक्षेत्र श्रद्धालु शिवभक्तों से पट गया. तमसा नदी में स्नान ध्यान के बाद श्रद्धालु बाबा को जलाभिषेक के लिये पंक्तिबद्ध हो कर खड़े हो गये. इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुजन बेलपत्र, धतूरा, मेवा, मिश्री बाबा को अर्पण कर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किये. वही पास में स्थित श्रीहरि भगवान विष्णु के मंदिर में भी जाकर  पूजन अर्चन कर लोकमंगल की कामना की. जहां मंदिर के पुजारी दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा ने प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया.

इसी प्रकार नगर के श्रीनाथ बाबा मठ स्थित शिवालयों पर भी पूर दिन श्रद्धालु शिवभक्तों का रेला लगा रहा. इसके अतिरिक्त स्टेशनरोड, उत्तरपट्टी, रेलवे स्टेशन, संवरा, कुकुरहा, पकवाइनार, टीकादेवरी, प्रधानपुर, कोटवारी आदि जगहों पर स्थित शिवमंदिरों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

इसके अलावा कैलाश धाम और भृगु मंदिर में भी श्रद्धालु उमड़े. ग्रामीण क्षेत्र के दिउली स्थित बाबा बालखंडी नाथ, छितौनी स्थित छितेश्ववर नाथ, असेगा स्थित शोकहरण नाथ, सहतवार स्थित पंचमंदिर शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’