![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। कस्बा के रकबा टोला से एक हिन्दू कुम्हार जाति की करीब 14 वर्षीय लड़की को उसी टोला के एक दूसरे समुदाय के युवक द्वारा भगा कर कहीं ले जाने की चर्चा से लोगों में जबरजस्त आक्रोश है.
लडकी के पिता नहीं है, मां ने बैरिया थाने में इस मामले में तहरीर दी थी. इसके बावजूद जब बैरिया पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की तो लोगों ने विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह से शिकायत की. विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएचओ से मामले की पूछताछ की. जिसके तत्काल बाद बैरिया पुलिस ने अपराध संख्या 433/17 धारा 363, 366 के अंतर्गत रिपोर्ट पंजीकृत कर फरार युवक व लड़की की तलाश शुरू कर दी है.