सिकंदरपुर (बलिया)। मुख्य बाजार स्थित मोबाइल दुकान से फिल्मी स्टाइल में उचक्के तीन मोबाइल उस समय लेकर भाग गए, जब दुकानदार उनकी मांग पर मोबाइल दिखा रहा था. दुकानदार ने घटना के बारे में पुलिस को तहरीर दी है.
कुछ माह पूर्व इसी दुकान से यही उचक्का लैपटॉप भी लेकर भाग गया था. शिवम सोनी के मुख्य बाजार स्थित तारा लोक में शुभम मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान है. गुरुवार को रात करीब 8:00 बजे शिवम दुकान में बैठा था. उसी समय एक युवक दुकान के अंदर पहुंचा और खरीदने की बात कह कर मोबाइल दिखाने को कहा. जबकि उसका दूसरा साथी दुकान के बगल में बाइक स्टार्ट कर सड़क पर ही खड़ा रहा. शिवम मोबाइल दिखा रहा था. इसी दौरान ग्राहक बनकर अंदर आया युवक अपने हाथ में माइक्रोमेक्स की दो व लावा का एक मोबाइल लेकर अचानक तेजी से दुकान के बाहर भागा और अपने साथी की बाइक पर बैठ कर रफू चक्कर हो गया. उसके भागते ही शिवम और उसकी मां शोर मचाने लगे, जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों उचक्के गायब हो चुके थे. सूचना पाकर चौकी प्रभारी सरफराज खान भागे भागे दुकान पर पहुंचे और पूछताछ के बाद उचक्कों को पकड़ने हेतु उन्हीं के दिशा में भागे, किंतु उनका कहीं पता नहीं चला.