रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के संवरा गुरगुजपुर स्थित ललिता देवी इण्टर मीडिएट कालेज से शनिवार को चोरों ने एक बाइक पर हाथ साफ़ कर दिया. संवरा निवासी सुनील कुमार सिंह पुत्र स्व. विंध्याचल सिंह अपनी बाइक ग्लैमर यूपी 60 एक्स 7686 स्कूल पर कड़ी करके काम रहे थे, चोरों ने उनकी बाइक पर हाथ साफ़ कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है.