रसड़ा (बलिया)। संत शिरोमणि नवनिर्मित गणिनाथ मन्दिर पर प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ सामारोह आयोजित किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने कहा की गणिनाथ जी महाराज समाज एवं देश के लिये जनकल्याण का कार्य किया. उनके आदर्शों से हमें प्रेरणा व सीख लेनी चाहिये.
विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्षा सपना गुप्ता ने कहा समाज में वृद्ध विधवाओं परित्यक्ताओं असहायों की सहायता के साथ साथ अनाथ गरीब बालाओं की विवाह की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये समाज की आर्थिक शैक्षणिक राजनैतिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उन्नति करना होगा. इस मौके पर डॉ. त्रिलोकी नाथ गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, कृष्ण प्रसाद, अवधेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता आदि उपस्थित रहे. संचालन जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम के आयोजक संयोजक अशोक गोस्थाई ने सबका अभार व्यक्त किया.