बांसडीह में हक मागों आंदोलन 7 जुलाई से

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत में हो रहे राशन कार्ड पात्रता सर्वे में खाद्य एवं रसद विभाग की नेट सूची से राशन न वितरण करने के अलावा पात्र लोगों का ही सर्वे करने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओझा ने बताया कि नगर पंचायत में राशन कार्ड का सर्वे हो रहा है, जिसमे खाद्य एवं रसद विभाग की नेट सूची में सैकड़ो लोगों का नाम है, लेकिन उनको न तो राशन मिलता है और ना ही उनका कार्ड हेतु चयन हो रहा है.

ओझा ने जिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से बताया की नगर पंचायत में सैकड़ों लोगों का नाम खाद्य एवं रसद विभाग की नेट सूची में है, लेकिन उनको न तो राशन मिलता है एवं न ही उनका कार्ड हेतु पात्रता के आधार पर चयन हो रहा है, जो गरीबों के पेट पर लात मारने का प्रयास है. ओझा ने कहा की अगर कार्ड बनाने में भेदभाव बरता गया तो 7 जुलाई को हक मांगों आं दोलन किया जाएगा.

 

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’