सिकन्दरपुर (बलिया)। उस बिजली की रोशनी से क्या फायदा जिसके रहते सामने की चीज भी न दिखाई दे, उससे बेहतर तो मोमबत्ती की रोशनी है. जी हां, हम बात करते हैं सिकंदरपुर क्षेत्र में मिल रही बिजली की जिसका वोल्टेज इतना लो है कि सामने खड़े व्यक्ति का चेहरा तक नहीं दिखाई दे रहा. लो वोल्टेज बिजली दे विद्युत विभाग अपनी पीठ तो थपथपा ले रहा है कि बिजली मिल रही है, लेकिन पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बीच लोग किस प्रकार जीवन यापन कर रहे हैं, इसका उन्हें आभास भी नहीं है.
लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि विभाग हम लोगों के साथ छलावा कर रहा है कि भरपूर बिजली मिलेगी. दो राय नहीं कि बिजली न मिल रही हो, लेकिन वोल्टेज इतना लो रह रहा है कि बिजली के रहने और न रहने का कोई औचित्य ही नहीं है. यह स्थिति विगत 10 दिनों से बनी हुई है, जिसका सामना कस्बे सहित पूरे क्षेत्र के लोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस प्रकार बिजली देकर बिल बढ़ाने से क्या फायदा बेहतर हो कि विभाग बिजली ही न दें. कम से कम यह संतोष तो रहेगा कि बिजली नहीं मिल रही है.
लेटेस्ट अपडेट
- सरकार की लाभकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना ही लक्ष्य – उपेंद्र तिवारी
- सिकंदरपुर में मंत्री उपेंद्र तिवारी का गाजे बाजे के साथ स्वागत
- सिकंदरपुर क्षेत्र की चार कोटे की दुकानें निरस्त
- जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोग घायल
- नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर अखनपुरा में संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण
- नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कल बांसडीह में
- राहुल गांधी के जन्मदिन पर बांसडीह में बंटा फल-मिठाई
- पचरुखिया गंगा घाट पर डूबे युवक का शव उतराया मिला
- बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में
- दुबहड़ से सहरसपाली तक बदले जा रहे हैं तार, सुबह 8 से दोपहर बाद 3 बजे तक बुध तक पॉवर कट