बैरिया (बलिया)। कस्बा से भोजापुर मार्ग पर संचालित शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में झाड़ू व डंडा लेकर बैरिया तिराहे पर उग्र प्रदर्शन किया. घण्टों सड़क जाम कर दिया, जाम से निकलने वाले दर्जनों लोगों को झाड़ू से महिलाओ द्वारा पिटाई भी की गई. महिला पुलिस न होने के वजह से पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरान्त अंग्रेजी, देशी व बियर की दुकानों को एनएच से हटाकर बैरिया भोजापुर मार्ग पर एक ही जगह तीन दुकानों को स्थापित कर दिया गया. इसके बाद से ही यहां शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगा, जिससे इस मार्ग से भोजापुर, लक्ष्मीपुर, सावन छपरा, बैरिया, ढबही, भगवानपुर के महिलाओं को इस सड़क से आवागमन करते समय शर्मसार होना पड़ रहा है. शराब के दुकानों के आस पास पांच विद्यालय भी स्थापित है. साथ ही आबादी क्षेत्र है.
बताया जाता है कि गुरुवार के दोपहर में इस सड़क मार्ग से जाने वाली दो महिलाओं के साथ शराबियों द्वारा छेड़खानी भी किया गया है. जिससे आक्रोशित चारों गांव की सैकड़ों महिलाओं ने हाथ मे झाड़ू व डंडा लेकर शुक्रवार को बैरिया तिराहे पर स्व. बाबू मैनेजर सिंह के मूर्ति के सामने एनएच को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगी. महिलाओं की बोल थी कि भट्ठी हटाओ इज्जत बचाओ, बेटी बहन का इज्जत बचाओ, हमारे बच्चों को पढ़ने दो.
जाम से जबरिया निकलने का प्रयास करने वालो को महिलाओ ने झाड़ू से पिटाई कर दिया. जाम के वजह से एनएच के दोनों तरह दर्जनों ट्रकों व अन्य वाहनों का जमावड़ा लग गया. सूचना पर एसडीएम अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी त्रयम्बक नाथ दूबे, एसएचओ दीप कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गये. एसडीएम ने महिलाओं को समझा बुझा कर जाम समाप्त करने के बाद तहसील चलने को कहा. जिससे घण्टों जाम तो समाप्त हो गया, लेकिन महिलाएं तहसील प्रांगण में पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगी.
एसडीएम अरविन्द कुमार ने कहा कानून हाथ में न लें. अगर शराब की दुकानें मानक के पूरा नहीं कर स्थापित नहीं की गई हैं तो हटवा दी जाएंगी. भरोसा दिया कि शराब के दुकान के पास खड़े होकर पीने वालों को जेल भेजा जाएगा. महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. हालांकि महिलाएं वहा से तीन दिन के अंदर शराब की दुकान हटाने की मांग कर रही हैं. अन्यथा पुनः धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई. एसडीएम ने मोबाइल द्वारा आबकारी विभाग को तलब किया है. भरोसा दिया कि आबकारी विभाग, क्षेत्राधिकारी, एसएचओ व एसडीएम खुद जांच करेंगे. जांचोपरांत न्याययोचित करवाई की जाएगी. धरना प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में प्रमुख रूप से सुगंती देवी, मुन्नी देवी, ज्ञान्ति देवी, कलावती, चंदा, मीरा देवी, संगीता, रेखा देवी, कुंती, प्रमिला, चन्द्रावती, सोनामती, कविता देवी आदि सैकड़ों महिलाएं रही.
बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट
- अमहर चट्टी पर घर में घुसा ट्रक, तीन घायल
- फिरोजपुर गांव में आधी रात गए लगी आग
- बीता 15 जूनः घूरे के भी दिन फिरते हैं, मगर सड़कों के नहीं
- रसड़ा में सड़क हादसों में जख्मी पांच बाइक सवार पहुंचे अस्पताल
- गोरखपुर रेलवे स्टेशन से जाम गांव की किशोरी लापता
- अंतिम दिन बैरिया सपा से जुड़े पांच हजार नए कार्यकर्ता
- हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट विज्ञान की मान्यता मिलने पर हर्ष
- युवाओं ने अब ठाना है, स्वच्छ सुन्दर हरियाली से परिपूर्ण गांव और राष्ट्र बनाना है
- शहर से गांवों तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगे प्याऊ
- रसड़ा में पलटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत, रेवती में बुजुर्ग की हालत गंभीर
बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट
- एक लाख की सुपारी देकर साले की हत्या करवा दी
- कारगिल शहीद कमलेश सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि
- भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बन अनिमेष ने गाजीपुर का नाम रोशन किया
- इविवि: बीकॉम, बीए-एलएलबी, बीएफए, बीपीए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने क्यों नष्ट किया पीसीएस-2014 की कॉपी को !
- रक्तदान से घट जाता है हर्ट अटैक और कैंसर का खतरा: डॉ. नम्रता श्रीवास्तव
- समाज में खास महत्व नहीं है लेकिन यही युवा लोगों की जिंदगी को बचाते हैं
- काशी से काबा की उड़ान की तारीख घोषित
- बबेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक ने ली युवक की जान
- जौनपुर में रोडवेज की बस खड्ड में गिरी, 8 यात्रियों की मौत, कई गम्भीर यात्री अस्पताल में भर्ती