तैर कर घाघरा पार करने के चक्कर में गवां दी जान

सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

डूहा गांव निवासी सुदीन राजभर (35) की मंगलवार को घाघरा नदी में डूबकर मौत हो गई. दियारा से इस पार आने के लिए नाव आने में विलंब होने पर वह तैर कर नदी पार करना चाहता था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. गांव वालों ने करीब एक घंटा तक प्रयास कर सुदीन के शव को नदी से बाहर निकाला.

डूहा निवासी सुदीन दोपहर में अन्य लोगों के साथ नाव द्वारा गांव के दियारे में किसी कार्यवश गया था. शाम को वह गांव लौटने के लिए नाव आने का इंतजार कर रहा था. नाव आने में विलंब होता देख सुदीन नदी पार करने के लिए पानी में उतर कर तैरने लगा. अभी वह बीच नदी में पहुंचा ही था कि थक कर पानी में समा गया.

उसी दौरान उसके साथ दियारा गए कुछ लोग नदी तट पर पहुंचे, जहां सुदीन को न पाकर चिंतित हो उठे. वे चारों तरफ उसकी तलाश करने लगे. करीब घंटे भर बाद उन्होंने सुदीन का शव नदी जल के ऊपर उतराया देखा. तत्काल सभी लोग नदी में उतर सुदीन के शव को ठेलते हुए किनारे पहुंचाए. इस दौरान सुदीन के नदी में डूबने की खबर गांव में फैल गई और काफी संख्या में लोग नदी तट पर पहुंच गए. बाद में सुदीन को परिवार वाले सीएचसी सिकंदरपुर ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’