सिकन्दरपुर में विद्युत कैंप लगा विभाग ने वसूले चौदह लाख रुपये

सिकंदरपुर (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र पर पावर कारपोरेशन की तरफ से आयोजित कैंप में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ रही. शिविर में जहां विद्युत के बकायेदारों के लाखों रुपए की वसूली की गई, वही दर्जनों नए कनेक्शन दिए गए.
अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने बताया कि शिविर में 62 उपभोक्ताओं के बिल में सुधार किया गया, जबकि छूट हेतु 98 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसी प्रकार 84 नए कनेक्शन देने के साथ ही बकाएदारों से 14 लाख 30 हजार रुपए राजस्व वसूली की गई. बताया कि 14 जून को क्षेत्र के गौरा मदनपुरा विद्युत उपकेंद्र पर विभाग की तरफ से एक मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा. इसमें विद्युत संबंधित सभी तरह के कार्य किए जाएंगे. यह भी बताया कि 15 जून से क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा, जो भी व्यक्ति चोरी के विद्युत का उपभोग करते पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ वीरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, आलोक कुमार, कमलेश यादव, कैलाश राम आदि इस मौके पर मौजूद थे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’