सिकंदरपुर (बलिया)। हाई स्कूल व इण्टर बोर्ड की परीक्षाओं में स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. जहां 2017 की परीक्षाओं में बैठने वाले शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किया है, वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में महथापार निवासी हर्षिता गुप्ता ने 89 परसेंट, सिकन्दरपुर की मधु पासवान 88 परसेंट, संजना गुप्ता 88 परसेंट, अंकिता दीक्षित 88 परसेंट तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में महथापार निवासी सुप्रिया सिंह ने 90% अंक पाकर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है.
परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने मिठाई खिलाकर तथा गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. बताया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, प्रतिभाएं जहां भी रहती हैं, आसमान के सितारों की तरह चमकती रहती है.
नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने बताया कि विगत कई वर्षों से गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं पूरे क्षेत्र में अव्वल रहे हैं. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिया है. मनिंदर गुप्त शेखर गुप्ता शौकत अली दिलीप तिवारी संतोष शर्मा घनश्याम प्रसाद अमृत कांत सिंह वीर बहादुर चौहान यादवेंद्र यादव कविंद्र वर्मा मदन गुप्त सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे.