बैरिया (बलिया)। दोकटी थाने पर तैनात उप निरीक्षक वीरेन्द्र यादव की मनमानी व उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव व पूर्व जिला पचांयत सदस्य राधेश्याम यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकत्ताओ ने काली पट्टी बांध कर बैरिया तहसील पर जम कर नारेबाजी की. वहीं, सीओ बैरिया त्रयम्बक नाथ दूबे को मुख्यमन्त्री व पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन दिया. सीओ ने भरोसा दिलाया कि इस मामले मे गम्भीरता से जांच व कार्रवाई होगी तथा पत्रक सम्बन्धित लोगों तक पहुंचा दिया जायेगा.
ज्ञापन में बताया गया हैै कि पिछले 05 जून को लक्ष्मण छपरा गांव निवासी गुलाबचन्द यादव पुत्र तेजनरायण यादव अपने पड़ोसी नवमी यादव के साथ किसी विवाद में साथ गये थे. उसी समय थाने मे उप निरीक्षक वीरेन्द्र यादव ने गुलाब चन्द को भी हवालात मे बन्द करना चाहा. जब गुलाब चन्द ने विरोघ किया बताया की मैं साथ आया हूँ. मैं पक्षकार नहीं हूँ. इस पर नाराज होकर उप निरीक्षक ने बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. थाने के सामने फर्श पर पटकते हुए लात घूसे से पिटाई करके घायल कर दिया. थाने मे मौजूद जन प्रतिनिधियों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई. निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की गयी है. ज्ञापन देने वालो मे प्रधानप्रतिनिधि सत्येन्द्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि श्यामू ठाकुर, अजब नरायण सिंह, बलिराम यादव, मुलायम सिंह यादव, अरुण, अमर देव यादव, पकंज यादव, विनोद यादव, कृष्णा यादव, सत्येन्द्र यादव आदि मौजूद रहे. सीओ ने पत्रक लेने के साथ ही घटना के प्रत्यक्ष दर्शियो का बयान भी दर्ज किया.