बिजली विभाग ने चेताया, शीघ्र जमा करें अपना बिजली बिल

सिकंदरपुर (बलिया )। पावर कारपोरेशन के तत्वावधान में स्थानीय विद्य़ुत उपकेंद्र पर आयोजित मेगा कैंप में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ रही. शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं से जहां बकाया विद्युत बिल का लाखों रुपया जमा कराया वहीं करीब करीब 60 के आसपास उपभोक्ताओं  ने बिल में सुधार के साथ ही नए कनेक्शन हेतु आवश्यक कागजात व धनराशि जमा कराई.अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने बताया कि शिविर में बकायेदारों से कुल पांच लाख आठ हजार रुपये की वसूली की गई.
39 नए कनेक्शन दिए गए ,जबकि 56 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिल में सुधार किया गया . बताया कि इसके पूर्व दो दर्जन बकायादारों की विद्युत लाइन काटी गई . बिजली के बकायेदारों से अपना बकाया बिल शीघ्र जमा कराने की अपील भी इस दौरान की गई. साथ ही चेतावनी दी गई है कि बकाया जमा नहीं होने पर नियमानुसार कारवाई की जाएगी .अधिशासी अभियंता आरके भारती, उपखंड अधिकारी वीरेंद्र यादव, कमलेश यादव, बीरबहादुर, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’