सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला भीखपुरा के नागरिकों की एक बैठक रमेश गुप्ता के आवास पर हुई. इसमें मोहल्ला में काफी समय से जारी विद्युत आपूर्ति की दुर्व्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया गया. साथ ही जर्जर विद्युत तारों को शीघ्र बदल कर नियमानुसार समय से समुचित आपूर्ति देने की मांग की गई. चेतावनी दी गई कि आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा. सुरेंद्र कनौजिया, वरुण कुमार, छोटू गुप्ता, प्रिंस,शाहिद, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे. अध्यक्षता रमेश सिंह गुप्ता संचालन संतोष चौहान ने किया.