एसपी ने थाना सहतवार के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण 

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाने में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, नगर पंचायत सहतवार प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू, क्षेत्राधिकारी राम लखन सरोज ने मंगलवार को बारह  नवनिर्मित भवन एवं महिला थाने का लोकार्पण फीता काटकर किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण हो जाने से विभाग के लोगों सहित आम लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. सहतवार थाने की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होने वहाँ उपस्थित सहतवार नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरजसिह “गुड्डू” से गेट के पास इण्टर लाकिंग करने के लिए सहयोग माँगा. जिसे नीरज सिह “गुड्डू” ने  जल्द से जल्द कराने को कहा और पुलिस तथा पब्लिक के बीच हमेशा सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया.  इस  अवसर पर सूरज सिंह, शम्भु शरण बेहाल, उपेन्द्र यादव, ध्रुव सिंह, दारा सिह,  सुनील सिह आदि उपस्थित थे. आए हुए आगंतुकों का आभार थानाध्यक्ष अशोक यादव ने ज्ञापित किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’