बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बुधवार विद्युत विभाग के अधिकारियों संग बैठक बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा की. कहा कि जिले में निर्बाध तरीके से बिजली आपूर्ति कैसे हो, इसके लिए क्या समस्याएं आ सकती है.
इसकी पूरी जानकारी दें. सभी एसडीओ ने अपने-अपने क्षेत्र की बाधाओं को बताया. बेल्थरारोड में एक नये सब स्टेशन, रसड़ा में 400 केवीए के सब स्टेशन की बात कही गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा जहां भी जिस कार्य की जरूरत हो तो उसकी बकायदा कार्ययोजना बनाकर दें. वर्तमान के साथ भविष्य में भी बिजली व्यवस्था की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाएं.