36 घंटे के अन्दर सुमेर सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग अन्यथा 29 मई से आन्दोलन की चेतावनी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया मे दो ब्लाक के प्रधानो ने बैठक कर दी चेतावनी

बैरिया(बलिया)। प्रधान संगठन मुरलीछपरा व बैरिया इकाई की संयुक्त बैठक कस्बा स्थित डाक बंगला के प्रांगण में सम्पन्न हुआ. बैठक में प्रधानों ने अपने साथी प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह की हत्या मामले मे पुलिस द्वारा बरती जा रही शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त किया.

पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैये के प्रति चिंता ब्यक्त की गई और कड़े शब्दों में निंदा की गई. प्रधानों ने चेतावनी देते हुए मांग किया कि हत्या में शामिल सभी अपराधियो की गिरफ्तारी 36 घण्टे के अंदर नही की गई तो जिला प्रशासन संगठन 29 मई को डाक बंगला में बैठक कर क्रमिक आंदोलन चलाने का कार्य करेंगे. एक स्वर में सभी प्रधानों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों की जान माल की हिफाजत सुनिश्चित किया जाय. कहा कि बहुआरा प्रधान श्रीमती सुनीता सिंह व उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रधान साथ है. उक्त मौके पर विनायक मौर्य,शामू ठाकुर,विनोद कुमार सिंह,संजय सिंह,सूर्यभान सिंह,उपेन्द्र यादव,रोशन गुप्ता,अरुण सिंह,लक्ष्मण यादव,अमरदेव् यादव,सहित चार दर्जन से अधिक प्रधान मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता वीरेन्द्र यादव ने किया.