सीडीओ ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित मिले कुल 12 कर्मियों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया.

शुक्रवार को करीब साढ़े दस बजे सीडीओ विकास भवन के कार्यालयों में बारी-बारी से उपस्थिति पंजिका की जांच करने लगे. इस दौरान डीपीआरओ आफिस में इशरार अहमद, लेखा सहायक संदीप कुमार व कुसुम पाण्डेय नदारद मिली. जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय में सरोज सिंह व सादुल्लाह गैरहाजिर थे. जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में अजय सिंह व सत्यजीत कुमार तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई कार्यालय में पत्ररौल अरविंद कुमार मौर्य अनुपस्थित थे. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अबूबकर सिद्दीकी तथा समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रभुनाथ, अवधेश कुमार व नन्हकु प्रसाद गायब थे. सीडीओ ने इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का शुक्रवार का वेतन अग्रिम आदेश रोकने का आदेश जारी कर दिया. साथ में यह भी निर्देश दिया कि तीन दिन के अंदर ये सभी कर्मचारी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें.

मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की

आगामी 25 मई को आजमगढ़ में होने वाली मुख्यमंत्री की मण्डलीय समीक्षा बैठक को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने जनपद के विभागवार कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी विभागीय प्रगति रिपोर्ट शुक्रवार की शाम तक हर हाल में उपलब्ध करा दें.

मुख्यमंत्री की बैठक का एजेण्डा सभी अधिकारियों को देते हुए सीडीओ ने कहा कि सभी 31 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट अविलम्ब दें. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति की भी जानकारी ली. थाना व तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण भी समीक्षा की. बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, सीडीओ अजय श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, अतुल तिवारी आदि मौजूद थे.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’