बलिया में सुबह 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान, पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह

बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज 940 ग्राम प्रधान, 1441 बीडीसी, 12098 ग्राम पंचायत सदस्य और 58 जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जिले के 25,13271 मतदाता इन 28067 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान करने का उत्साह जबरदस्त था, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लग गई थी।

सुबह 11 बजे तक बलिया में कुल 21 प्रतिशत मतदान की खबर है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक यह आंकड़ा 10.5 प्रतिशत का था। यानी दिन चढ़ने के साथ मतदान के प्रतिशत में तेजी आई है हालांकि तेज धूप से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है।

 

 

सिकंदरपुर में मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को एक से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। अधिकतम तापमान भी 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिस कारण चिलचिलाती धूप झेलनी पड़ी और इस कारण कई जगह मतदाताओं को फजीहत झेलनी पड़ी।

पंदह ब्लॉक के मासूमपुर गांव प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर मतदाताओं के छाया के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण चिलचिलाती धूप में महिला व पुरुष मतदाताओं को मत देने के लिए घंटो तक धूप में खड़ा रहना पड़ा। यहां वोट डालने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वह करीब डेढ़ घंटे पहले मतदान केंद्र पर आए थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आया। इसी कारण कड़ी धूप में खड़े रहने के कारण हालत बिगड़ती जा रही है क्योंकि मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं को छांव में खड़ा करने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

बताते चलें कि बलिया में 17 ब्लॉकों में होने वाले चुनाव में 1451 मतदान केंद्र व 3919 मतदेय स्थल बनाए गए है। शांति पूर्वक व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनी सहित 12 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। प्रशासन की पूरी निगाह अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर होगी। वहीं बिहार की सीमा से सटे गांवों के बूथों पर तगड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।

(बलिया से कृष्णकांत पाठक के साथ सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’