बांसडीह/रेवती/सहतवार (बलिया)। स्व. बद्री सिंह सेवा संथान द्वारा बड़ा पोखरा प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान वैदिक मंत्रोचार के बीच क्षेत्र के विभिन्न जगहों से एकत्रित 21 जोड़े एक दूजे के हो गए.
मंत्रों के मधुर ध्वनि के बीच सहतवार की किरन सुखपुरा का सनोज, सहतवार की रजवन्ती सिकन्दरपुर का जितेन्द्र, सहतवार की गुड़िया राजपुर का नन्द कुमार, डुमरिया की चन्दा सहतवार का मुकेश, बेलहरी की नीतू हरपुर का कन्हैया, सहतवार की आरती ककरघट्टा का उपेन्द्र, आदर की मुन्नी रेवती का छट्ठ, कोटवां की पुष्पा सेमरी का अजय, राजापुरा पंजाब की पूजा रानी सहतवार का सूरज, सहतवार की कविता मैरीटार का दीपक, हुसेनाबाद की सोनी दानापुर (बिहार) का चन्दन, सहतवार की प्रियंका हरपुर का दिनेश, कुसौरी की ममता सुल्तानपुर का छितेश्वर, बसवरिया की सुभावती सहतवार का मिथिलेश, बघांव की रेखा बांसडीह का प्रेम प्रकाश, सहतवार की आशा धनौती का मुन्ना, देवड़ी की प्रियंका दुबहर का मनीष, बलेउर की सुनैना बांसडीह का धन जी, अघैला की रीता परसियां का दिलीप तथा सुरहियां की सीमा सीसोटार के सुनील अग्नि को साक्षी मान एक दूजे के हो गए. आचार्य सागर पाण्डेय के नेतृत्व में 21 पंडितों ने विवाह सम्पन्न कराया.