
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में 18वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
केके पाठक, बलिया
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, 18वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार थे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि हर्ष सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह खेल प्रभारी डॉ. धनंजय कुमार सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत सेमिनार हॉल में मां सरस्वती एवं शहीद मंगल पांडे के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण से हुई. मंच संचालन कर रहे डॉ. विवेक सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य एवं खेल प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमारको बैज, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया, जबकि खेल प्रभारी डॉ. धनंजय कुमार सिंह ने विशिष्ट अतिथि श्री हर्ष सिंह का अभिनंदन किया. इसी क्रम में वरिष्ठ शिक्षको राजेश्वर कुमार एवं शिवेंद्रनाथ दुबे ने खेल शिक्षक पंकज कुमार सिंह को अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा, खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, जो अनुशासन, एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं. महाविद्यालय का यह प्रयास है कि छात्राएँ खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित करें. यह क्रीड़ा महोत्सव इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
प्राचार्य के भाषण के बाद खेल प्रभारी डॉ. धनंजय कुमार सिंह ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं.
इस महोत्सव का उद्देश्य छात्राओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे खेलों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखार सकें. सभी प्रतिभागियों को मेरी ओर से शुभकामनाएँ. मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा, खेल जाति, धर्म और क्षेत्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं.
यह न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हैं, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाकर जीवन में नई ऊंचाइयाँ छूने की प्रेरणा भी देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि भारत खेलों में एक महाशक्ति बने. आप सभी खूब खेलें, आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें.
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर खेल प्रतियोगिताओं की औपचारिक शुरुआत की. मशाल जुलूस का नेतृत्व प्रिया पाठक एवं कृति ने पूरे परिसर में दौड़ लगाकर किया. इस दौरान 100 मीटर दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिताका आयोजन किया गया.
100 मीटर दौड़ के विजेता:
🏆 प्रथम स्थान: प्रियंका गरेरी
🥈 द्वितीय स्थान: सोनी ओझा
🥉 तृतीय स्थान: प्रीति पाठक
विजेताओं को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए. आगामी प्रतियोगिताएँ
बाकी खेल प्रतियोगिताएँ 5 मार्च 2025को आयोजित की जाएंगी, जिनमें कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, शॉटपुट तथा बैडमिंटन जैसी खेल स्पर्धाएँ शामिल हैं। समापन अभी शेष
इस भव्य क्रीड़ा महोत्सव का समापन अभी शेष है और अंतिम दिन की प्रतियोगिताओं के साथ इसका समापन किया जाएगा.
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, आयोजकों और स्वयंसेवकों को आयोजन की सफलता में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.