ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के बेपटरी होने के 16 घंटे बाद रेल परिचालन सेवा शुरू

बलिया। छपरा-वाराणसी रेलखंड पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के बेपटरी होने की घटना के लगभग 16 घंटे बाद सोमवार से रेल परिचालन सेवा शुरू हो गई. डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाकर ट्रायल किया गया जो सफल रहा. परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस घटना के कारण छपरा-वाराणसी पैसेंजर सहित पांच ट्रेनें निरस्त रहीं और आधा दर्जन ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहा.

रेल परिचालन सेवा शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. ट्रेनों के निरस्त व रूट डायवर्ट की जानकारी के लिए लोग पूछताछ केन्द्र पर उमड़े रहे . स्टेशन के मेन लाइन पर खड़ी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के डिरेल होने से बचे दस डिब्बों की जांच की गई. वाराणसी से पहुंची टीम ने दिनभर डिब्बों के डिरेल होने के बाबत विभिन्न पहलुओं की जांच-पड़ताल की. रूट डायवर्ट होने के कारण टिकट वापस करने को लेकर कर्मचारियों व यात्रियों में विवाद होता रहा. यात्रियों के हंगामें के बाद दोपहर बाद टिकट वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार लग गई. कई यात्रियों ने रिफंड न मिलने पर हंगामा किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’