पिकअप ने ली नवजात संग मां की जान

बैरिया (बलिया)। बैरिया थानांतर्गत नेशनल हाईवे 31 पर स्थित मठ जोगिंदर गिरी चौराहे के पास मंगलवार को सुबह पौने छह बजे के लगभग पिकअप वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला व उसके नवजात पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

दुर्घटना के बाद पिकप चालक अपनी गाड़ी लेकर बैरिया की तरफ भाग गया. घटना के बाद मठ जोगिंदर गिरि व आसपास के ग्रामीण सड़क पर आकर शव को सामने रख हाईवे जाम कर दिए और आए दिन उक्त स्थान पर सड़क दुर्घटना होने की शिकायत करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दूबे, कोतवाल बैरिया केके तिवारी, थानाध्यक्ष रेवती शशिमौली पांडेय, हल्दी संजय त्रिपाठी, दोकटी धर्मेंद्र सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचकर आन्दोलनकारियो की मान-मनौव्वल करने लगे.

उधर, जाम लगाने वाले मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे से अधिक समय तक अपनी मांग पर अड़े रहे. दोनों तरफ ट्रकों व वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद अपने बलिया स्थित आवास से चलकर उप जिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. दुर्घटना में मरने वाली महिला के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा व अन्य मदों से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने तथा दुर्घटना का जोन बन चुके मठ जोगिंदर गिरी चौराहे पर यातायात प्रवाह धीमा करने के लिए ड्रम लगाकर जिक जैक कराने का आश्वासन दिए. तब जाकर जाम टूटा, उधर घटना के बाबत बताया गया कि सीमा यादव (35) पत्नी संजय यादव, निवासी रामपुर कोटा रहा थाना दोकटी अपने  बच्चे को लेकर अपने देवर अमित यादव के साथ मोटरसाइकिल से सुरेमनपुर जा रही थी. इसी दौरान मठ जोगिंदर गिर चौराहे पर माझी के तरफ से आ रही पिकअप वैन से दुर्घटना ग्रस्त हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’