

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा- रेल मऊ मार्ग पर गढ़िया गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिर कर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से महिला की मौत, पति जख्मी
नगर के महाबीर अखाड़ा निवासी रविन्द्र राम पुत्र दीनानाथ राम ताप्ती गंगा से मऊ दवा के लिये जा रहा था. रविन्द्र ट्रेन में भीड़ के चलते गेट पर ही खड़ा था. अचानक उसे चक्कर आ गया और ट्रेन के नीचे जा गिरा. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायल युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविंद्र कालीजी चौरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाता था.
