बैरिया : विश्व कल्याण की भावना से समाजसेवा में लगे अखण्ड भारत निर्माण मिशन का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया.
सुबह मोहनेस्वर महादेव और राम जानकी मन्दिर में विधिवत पूजन हवन के बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ हुआ. धार्मिक आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. इस उपलक्ष्य में रात भर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. रात भर भोजपुरी दो गोला का आयोजन व्यास सुरेन्द्र सिंह और सुरेश तिवारी के बीच हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चडीगढ़ के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि जिस मकसद से इस मिशन का गठन हुआ था, वह कार्य हो रहा है. उन्होने मिशन को और मजबूत करने पर बल दिया.
मिशन के संस्थापक पण्डित मोहन चन्द उपाध्याय और सहसंस्थापिका आभा उपाध्याय ने मिशन के जनोपयोगी कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया. इसके साथ ही भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में प्रधान विद्यासागर यादव, श्यामु ठाकुर, मनोज पाण्डेय, मतलेश्वर पांडेय, बच्चा लाल उपाध्याय, पवन तिवारी, सुधीर पाण्डेय, वशिष्ठ मिश्रा, चन्दन मिश्रा, गोलू मिश्रा, दीपू पाठक, उमशंकर यादव, सुरेन्द्र सिंह आदि ने भी विचार रखे.