हार्ट अटैक से घोड़हरा निवासी सैन्य अधिकारी की आगरा में मौत

दुबहड़ (बलिया)। दुबहड़ थानान्तर्गत घोड़हरा गांव निवासी सेना के एक अफसर की गुरुवार को आगरा में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मिलिटरी अस्पताल में मौत हो गई. सेना की आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अफसर का पार्थिव शव शनिवार को गांव आने की संभावना है.

बताया जाता है कि नन्दा प्रसाद पुत्र रामाशंकर वर्मा आगरा स्थित सेना के 4 आर्डिनेंस कोर में सुबेदार मेजर के पद पर थे. नित्य की भांति वे अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर सेना सम्बन्धित कार्य कर थे कि अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. सेना के सहकर्मियों ने उन्हें तत्काल मिलिटरी अस्पताल पहुंचाया. वहां सेना के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही परिजनों एवं ग्राम वासियों को नन्दा प्रसाद के मौत की खबर लगी, कोहराम मच गया. सुबेदार मेजर नन्दा प्रसाद के भाई राम अवतार वर्मा ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर शनिवार तक पैतृक गांव घोड़हरा आने की संभावना है. श्री प्रसाद की पत्नी की भी मौत एक वर्ष पूर्व आगरा स्थित मिलिटरी अस्पताल में ही हुई थी. आशीष (14) एवं सुप्रिया (23) सुबेदार मेजर नंदा प्रसाद की संतानें हैं.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’