बांसडीह: बिहार प्रांत की एसटीएफ ने बांसडीह कस्बे से बिहार पुलिस के एक दारोगा और सिपाही की हत्या के मामले के आरोपी अरुण सिंह को बांसडीह पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है.
खबर है कि बिहार के सारण जनपद के मढ़ौरा में 20 अगस्त को बदमाशों ने पुलिस के एक दारोगा और सिपाही की हत्या कर एके-47 और सर्विस रिवाल्वर लूट लिये थे. इस मामले में सात लोग नामजद किये गये थे. उनकी तलाश में बिहार के एसटीएफ प्रभारी डीएन दिवाकर और सब-इंस्पेक्टर उमेश पासवान चार पांच दिनों से लोकेशन ट्रेस कर रहे थे.
बांसडीह के ही एक लड़के के मोबाइल के लोकेशन की तस्दीक होते ही बिहार एसटीएफ कोतवाली बांसडीह पहुंची. कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह को सूचना देकर सहयोग मांगा. प्रभारी ने अपने सहयोगियों सब-इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, सिपाही भोले नाथ के साथ लोकेशन पर छापा मारा.
एसटीएफ की टीम मुख्य आरोपी अरूण सिंह के अलावा तीन लोगों को गिरफ्तार कर बिहार ले गयी. सभी 7 नामजद आरोपियों में से एक अभिषेक सिंह ने सीजेएम छपरा के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.
यह गैर प्रान्त और उत्तरप्रदेश की एस टी एफ की तीन-चार माह के अंदर बांसडीह में अपराधियों की दूसरी गिरफ्तारी है. उत्तरप्रदेश की एसटीएफ ने बांसडीह अस्पताल के पास से अपराधियों को गिरफ्तार कर ले गयी. बिहार के अपराधियों के आने जाने और पकड़े जाने से लोगों में दहशत है.