बिल्थरारोड (बलिया)। हरियाणा के गुरुग्राम में कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर 7 वर्ष की रयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में स्कूल बस के कण्डक्टर द्वारा हत्या कर दी गयी.
इस निर्मम हत्या को लेकर राष्ट्रीय एकता दल के युवाओ ने बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से कैण्डिल मार्च निकालकर प्रद्युम्न को श्रद्धांजलि दी. साथ ही प्रद्युम्न के हत्यारे को फाँसी देने की माँग की. इस मौके पर चन्द्रभान, अंकित, अमित, सौरभ, मनीष, किशन, गोलू, महताब, मुमताज, अंकुर, अरविन्द, सत्यप्रकाश, आकाश, नियाज आदि उपस्थित रहे.