स्वास्थ्य शिविर में पैर के मरीजों की संख्या रही ज्यादा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आईएमए के दर्जनों विषय विशेषज्ञ रहे मौजूद

बलिया। शहीद मंगल पाण्डेय के जयंती के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं सिटी हास्पीटल वाराणसी के तत्वावधान में कदम चैराहा पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.हरिनंदन प्रसाद व आईएमए के अध्यक्ष डा.पीके सिंह गहलौत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
स्वास्थ्य शिविर के आयोजक शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का सेवा किया जाता है. इस शिविर में वाराणसी से आये डा.अनुराग तिवारी ने कहा कि पेट से परेशान मरीज ज्यादा आर्य उसका मुख्य कारण पानी है. पानी उबालकर पीना चाहिए तथा तुरंत बीमारी का उपचार कराना चाहिए. शिविर में डा.सुजीत सिंह, डा. डी राय, डा. अनिल सोनी, डा. गोपाल स्वरूप पाठक, डा.शैलेश, डा. सीपी पाण्डेय, डा. एके गुप्ता, डा. संतोष कुमार, डा. राजेश्वर तिवारी, डा. हरेन्द्र सिंह, डा. खुर्शीद अहमद, डा. पुरूषतोत्त तिवारी आदि मौजूद रहे. संचालन आईएमए के समन्वयक संतोष तिवारी ने किया.
शिविर में 1060 मरीजों का हुआ उपचार
स्वास्थ्य शिविर में 1060 मरीजों का उपचार कर दवा निःशुल्क दिया गया. साथ ही बीमारियों से बचने हेतु परामर्श भी दिया गया. इस अवसर पर डा. विश्राम यादव, सियाराम यादव सभासद ददन यादव, शंकर तिवारी, पिंकू पाण्डेय ग्राम प्रधन, अभिज्ञान तिवारी, रवि श्रीवास्तव, मुन्नीलाल चैबे, गोरख शर्मा, राजनाथ यादव, साधु यादव, अम्बादत्त पाण्डेय, विजेन्द्र दूबे, केके पाठक, रणजीत सिंह, महेन्द्र शुक्ल, रामधनी सिंह, सुनिल सिंह आदि मौजूद रहे.