छोटी काशी में निकली झांकिया, भक्तिभाव से ओतप्रोत हुआ नगर

​रसड़ा(बलिया)। छोटी काशी की रामलीला में प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक होने पर अयोध्या रूपी नगर का माता जानकी, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न के साथ भ्रमण शुकवार को देर रात्रि तक किया. इस दौरान जगह जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा व पूजा अर्चन कर स्वागत किया. प्रभु श्रीराम की नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न पूजा कमेटियों  द्वारा निकाले गयी झांकिया आकर्षक का केन्द्र बिंदु रही. रामनाथ के हाते से  हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ निकली झांकिया में बाबा भोलेनाथ, वीर हनुमान, श्रवण कुमार, भारत माँ आदि वृन्दावन के कलाकारो का प्रदर्शन के साथ साथ युवाओं हैरतअंगेज कारनामे नगर वासियो के लिये अदभुत नजारा था. जय श्रीराम के उद्दघोष से पूरा नगर देर रात तक राम मय रहा. इस शोभा यात्रा में विधायक उमाशंकर सिंह, समाजसेवी राजेश गुप्ता, संजय जायसवाल, विजय जायसवाल, सुनील चौरसिया, पिंकी सिंह, अजीत भारद्वाज, गोपालजी सोनी आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’