

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के सिवानकला निवासी युवक द्वारा पारिवारिक कलह को लेकर की गई आत्महत्या की धमकी से शनिवार को स्थानीय पुलिस हलकान रही.
सिवानकला निवासी 35 वर्षीय एक युवक अपनी पत्नी और आठ माह के पुत्र के साथ मां के घर में रहता था. किसी बात को लेकर मां और बेटे में कई दिनों से विवाद चला आ रहा था, जिसमें कई बार मामला थाने पर पहुंच चुका है. मामले को सुलझाने के लिए एसओ द्वारा कई बार प्रयास भी किया गया, पर अब तक कोई हल नहीं निकल सका.

इस दौरान शनिवार को उक्त युवक ने वाट्स ऐप पर वीडियो वायरल कर धमकी दिया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और वह तुर्तीपार पुल के पास पहुंच गया. वीडियो के माध्यम से जब उसके शुभ चिंतकों को इसकी जानकारी मिली तो वे उसका पीछा कर किसी तरह पकड़कर वापस लाए. इस दौरान एसओ अतुल कुमार राय उसके घर पहुंचकर वस्तु स्थिति जानने का प्रयास किए.