करंट लगने से युवक गंभीर रूप से घायल

रेवती. स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं. 4 में बिजली का करंट लगने से छत से गिरकर 25 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों उसकी स्थिति गम्भीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

 

मिली जानकारी के अनुसार रेवती कस्बा के वार्ड नं. चार निवासी शिव जी उर्फ सीडी रावत शुक्रवार के दिन मुहल्ले में होली का रंग खेलने के बाद अपने दो मंजिला छत पर किसी कार्यवश गया. इसी बीच छत के बगल से गुजरा एलटी विद्युत तार के चपेट में आ गया तथा छत से करीब 25 फीट नीचे सड़क पर गिर गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां चिकित्सको ने शिव जी के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’