हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा युवक

रसड़ा, बलिया. नगर स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप शुक्रवार की सुबह 8 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया. आस पास के लोगो ने युवक को अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

कोतवाली क्षेत्र के कोप निवासी उमाशंकर यादव (34) पुत्र स्व. हरिहर यादव नि सब्जी से संबंधित किसी कार्य करने  मंडी परिसर में गया हुआ था और वहां लघुशंका करने के लिए जैसे ही मंडी परिसर के मैदान में पहुंचा वहां पहले से ही हाईटेंशन का तार टूटकर लटक रहा था जिसका ध्यान उसने दिया नहीं और उसके चपेट में आकर झुलस गया. लोगों ने बांस के सहारे उसे विद्युत तार से अलग कर अस्पताल पहुंचाया.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE