News Shorts: आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत

सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय थानान्तर्गत सिसोटार गांव में रविवार को लगी आग को बुझाते समय गम्भीर रूप से झुलसे 27 वर्षीय युवक छट्ठू राजभर पुत्र उमाशंकर राजभर की इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. उसके मौत की सूचना से परिवार वालों में कोहराम मच गया है. सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

बता दें कि रविवार को सुबह छट्ठू राजभर सहित तीन अन्य लोगों की आवासीय झोपड़ियों में किसी तरह से आग लग गई थी. आग को बुझाने के प्रयास में छट्ठू बुरी तरह से झुलस गए थे, जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति गम्भीर होती देख कर डाक्टर ने छट्ठू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था. डाक्टर की सलाह पर छट्ठू को परिवार वाले वाराणसी ले जा रहे थे किंतु  रास्ते में ही उस ने दम तोड़ दिया.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

ट्रेन से कटा युवक का पैर

बेल्थरारोड. स्थानीय डीएवी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का दाहिना पैर कट के अलग हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से डायल 108 नम्बर एम्बुलेंस से घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल किया गया. जहां पर प्रथामिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर अवस्था देखते हुए जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के नवकापूरा निवासी करन 22 वर्ष एक बारात देखते देखते डीएवी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गया. तभी वाराणसी के तरफ से आ रहे बापूधाम एक्सप्रेस के चपेट में आ गया घायल युवक की मां रूपा देवी के अनुसार उसका बेटा कान में एयरफोन लगाया हुआ था. जिसके वजह से या दुर्घटना घटी तो वही बेटे के पैर कटकर अलग देख मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

 

अग्निदेव ने मचाया तांडव
हल्दी,बलिया. थाना क्षेत्र के नेमछपरा गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आस पास लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

हल्दी ग्राम पंचायत का पुरवा नेमछपरा निवासी मंगरु राजभर पुत्र भीखी राजभर के रिहायशी घर में रविवार को अचानक आग लग गई. शोर सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये।लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर लिया था कि घर का कोई सामान बचाया नहीं जा सका।आग में तीन झोपड़ी में रखे आनाज, कपड़ें गहने, नगदी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)