

रेवती(बलिया)। रेवती-बैरिया मार्ग पर चौबे छपरा ढ़ाला के पास डीसीएम के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.
संतोष कुमार मिश्र उर्फ विभूति मिश्र 32 वर्ष पुत्र स्व. पंडित सीतानाथ मिश्र निवासी लक्ष्मीपुर रविवार की शाम रेवती से अपने घर जा रहे थे. चौबे छपरा ढाला के पास उनकी बाइक में पीछे से अनियंत्रित डीसीएम ने धक्का मार दिया.
टक्कर इतनी तेज थी कि सन्तोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना वीभत्स था कि मृतक के सामने से खोपड़ी खुल गई थी. सूचना पर सीओ बैरिया उमेश कुमार, एसएचओ रेवती राकेश कुमार सिंह, एसएचओ बैरिया अनिल चन्द त्रिपाठी, एसएचओ डोकटी दिग्विजय सिंह, परमानंद त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि छ: माह पहले ही संतोष के पिता सीता नाथ मिश्र की मौत हो गयी थी.
