सहतवार (बलिया)। शौच करने गए युवक की ट्रेन के धक्के से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
सहतवार थाना क्षेत्र के जुड़ा के कान्ही निवासी रुद्रेश सिंह 32 वर्ष शनिवार की सुबह बबुरानी की तरफ शौच करने जा रहे थे. अभी रेलवे ट्रेक पार ही कर रहे थे कि तेज गति से आ रही ट्रेन ने धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सुबह उधर टहल रहे लोगों ने जब रुद्रेश का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा देखा तो उसकी सूचना उनके घर वालों को दी. घर वालों का कहना है कि वे कान से कम सुनते थे.