ट्रक का टायर फटने से युवक घायल, इलाज के दौरान मौत

सांकेतिक चित्र

सहतवार, बलिया.  शुक्रवार की देर शाम रेवती बाँसडीह मार्ग पर गंगा यमुना पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक का टायर फटने से एक युवक घायल गम्भीर रूप से हो गया. जिसका इलाज के दौरान बलिया में मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली के मीराचक निवासी मुहम्मद इरशाद अंसारी 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अली हसन लगभग 4 महीना पहले रेवती बांसडीह मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने गाड़ियों का पंचर बनाने व हवा भरने का दुकान खोला था. शुक्रवार की शाम को ट्रक के टायर का पंचर बना कर उसमें हवा भर रहा था. तभी अचानक ट्यूब तेज आवाज के साथ फट गया और उसके शरीर पर आकर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गये. इरशाद को घायल देख एंबुलेंस से बलिया भिजवाये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इरशाद चार भाई में दूसरे नंबर का है. इरशाद की 3 माह की केवल एक लड़की है. इरशाद की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

 

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’