सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

दुबहर/बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुरा ढाले के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बीती रात बुलेट मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना में घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने घायल को लेकर जिला चिकित्सालय गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार रात 12 बजे की है.

हल्दी थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा निवासी अविनाश पांडे(18) पुत्र मृत्युंजय पांडे उर्फ टुनटुन बलिया से अपने गांव जा रहे थे तभी उदयपूरा ढाले के सामने अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण अपनी बुलेट यूपी 60 एयू 0707 से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. इसकी जानकारी किसी ने थानाध्यक्ष दुबहर को सूचना दी.

सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेकर जिला चिकित्सालय गए जहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया. अविनाश पांडे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. वो लखनऊ में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. आज मंगलवार को ही उन्हें सद्भावना एक्सप्रेस से लखनऊ जाना था. परंतु वो रात्रि में ही काल के गाल में समा गए. यह जनकारी मिलते ही परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.परिजनोंका रोते रोते बुरा हाल है.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’